Wednesday, November 5, 2014

आपको अपना कोई भी मनचाहा काम बनाना है.....!


*यदि आपको अपना कोई भी मनचाहा काम बनाना है तो करें ये अचूक टोटके और फिर देखें कमाल कि कैसे आपका काम बनता चला जाता है।


शुरू से ही टोने-टोटके मानव की जिज्ञासा का केन्द्र रहे हैं। बहुत सारे ऎसे टोटके हैं जिन्हें अपनाकर कोई व्यक्ति अपना काम कम समय, श्रम तथा खर्चे में ही बना सकता है। इन्ही में से हम आपको बता रहे हैं कुछ टोटके जो अगर सफल हुए तो आपके मनचाहे काम बनते चले जाएंगें।


1. चांदी अथवा तांबे के बर्तन में दूध भरकर रात को अपने बेड यानि पलंग के सिरहाने रखें। इस दूध को सूर्योदय से पहले पीपल या कीकर के पेड़ की जड़ों में चढ़ा दें।


2. सोमवार के दिन व्रत रखें तथा साथ ही भगवान शिव की आराधना करने के बाद फल ही ग्रहण करें।


3. एक 5 रत्ती अच्छी गुणवत्ता वाला मोती चांदी की अंगूठी में बनवा लें। इस अंगूठी को चन्द्र मंत्र से अभिषिक्त करके सोमवारे के दिन दाएं हाथ की कनिष्ठा अंगुली में धारण करें।


4. सोमवार के दिन पशु-पक्षियों, अनाथों, जरूरतमंदों तथा बुजुर्गो की सेवा करें।


5. मन, कर्म तथा वचन तीनों से ईमानदार तथा पवित्र रहने का प्रयास करें।


ऎसा माना जाता है कि इन प्रयोगों को करने पर मात्र 7 सप्ताह में परिणाम सामने आने लगते हैं। 

No comments:

Post a Comment