* घर से जब भी कुछ दिनों के लिए बाहर जाना हो, एक कटोरे में २०-३० ग्राम कर्पूर रखकर जाईये, बंद कमरों में कर्पूर की सुगंध बनी रहेगी, कपडों और खुले सामानों पर फफूंद भी नहीं लगेगी, कीडे मकोडे भी नहीं आएंगे और घर में वापस आने पर हवा में ताजगी महसूस होगी। वैसे भी सामान्य तौर से घर में कर्पूर को खुले पात्र में रखने से कमरे की हवा शुद्ध बनी रहती है
* यदि कालीन बिछी हुयी हो तो उसमें से भी दुर्गंध दूर हो जाती है।
No comments:
Post a Comment