Wednesday, October 15, 2014

कुछ एक काम के नुस्खे ......!

*कुछ एक काम के #नुस्खे ......!

*यदि किसी स्त्री को बार-बार गर्भपात अथवा गर्भस्त्राव होता है तो निर्गुण्डी की जड को कपडे में बांधकर कमर में धारण करा दें। फिर गर्भपात या गर्भस्त्राव नहीं होगा। 
ये पंसारी से जाकर खरीद सकते है

*किसी भी प्रकार का कोई त्वचा विकार हो अथवा फोडे-फुंसी हों तो किसी रूद्राक्ष को भिगोकर पत्थर पर घिसकर, लेप तैयार कर लगाने से लाभ होता है।

*रक्तचाप की दशा में पांचमुखी रूद्राक्ष की माला गले में धारण करें। वह माला ह्रदय के पास तक जानी चाहिए।

*चारमुखी रूद्राक्ष को दूध में उबालकर प्रात: खाली पेट पीने से स्मरणशक्ति तीव्र हो जाती है।

*यदि कोई व्यक्ति सदैव अस्वस्थ रहता है और जल्दी-जल्दी बीमार हो जाता है, तो मोती शंख में काली गाय का दूध भरकर रखें और प्रात: खाली पेट उसे इस दूध का सेवन कराएं। इससे वह पूर्ण स्वस्थ्य हो जाएगा।

*सेंधा नमक, आंबा हल्दी और कूठ को समभाग लेकर नींबू के रस में पीसकर लेप करने से मुंह के धब्बे दूर होते हैं।

*एक नींबू के दो टुकडे करें और उसमें से बीज निकाल दें। फिर कटे नींबू पर फिटकरी को पकाकर व उसको पीसकर जो चूर्ण बने, उसे कटे नींबू पर तब तक डालते रहें जब तक कि नींबू का रस उसे सोखता रहे। जब सोखना बंद कर दे तो नींबू को अच्छी तरह चूस लें। दो-तीन बार के इस प्रयोग से पीलिया रोग चला जाता है।

No comments:

Post a Comment