पुरानी परंपराओं का नाम देते हुए हमारे घर के बूढ़े-बुज़ुर्ग कुछ बातों को लेकर शुभ-अशुभ की अवधारणा से हमें परिचय अक्सर कराते रहते हैं। उनके इन कथनों में कितनी सचाई है, इसपर चर्चा करना बेकार है, क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन बातों में अटूट यकीन रखते हैं। आइए जानें, रोजमर्रा की जिंदगी में लोग किन चीजों का होना शुभ मानते हैं और किनका अशुभ-
हमारी संस्कृति में अंधविश्वास को भी एक खास जगह दी गई है। ऐसा नहीं कि केवल गांव के लोग ही इन चीजों में यकीन रखते हैं, बल्कि कई बार शहर के और खूब पढ़े-लिखे लोग भी इन चीजों को मानने से इनकार नहीं करते। आपने कभी न कभी अपनों से जरूर सुना होगा कि बिल्ली ने रास्ता कट दिया, यह अशुभ है या फिर बिल्ली रो रही है तो यह भी अशुभ है। क्या आपने कभी कुत्तों के बारे में सुना है- ये प्रस्तुतिकरण आप के ऊपर थोपा नहीं जा रहा है - जो लोग नहीं मानते है -उनको कोई जरुरत नहीं कि वो माने -
कहते हैं घर से निकलते ही यदि आप बचना चाहकर भी वर्षा से भीग जाएं तो समझ लीजिए आपका आर्थिक संकट जल्द ही दूर होनेवाला है।
कहा जाता है कि अगर सुबह-सुबह जागते ही शंख, घंटा आदि का स्वर सुनाई दे तो अत्यंत शुभ होता है। इसी तरह वीणा का स्वर सुनाई दे तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है।
पूर्व दिशा की ओर मुख करके स्नान करना शुभ माना जाता है तथा अन्य दिशाओं की ओर मुख करके स्नान करना अशुभ होता है।
अगर आप संध्याकाल में यात्रा के लिए निकलें और बन्दर दिखायी पड़े तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी।इसी तरह दिन में कहीं जाते वक्त अगर बंदर दिखे तो यह शुभ प्रतीक है। कार्य में सफलता मिलेगी।
अगर आप कहीं जा रहे हैं और अचानक बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो यह अशुभ होता है। ऐसे में यात्रा को टाल देना ही सही रहता है।
यदि आप भोजन कर रहे हैं और उसी समय कुत्ते का रोना सुनाई दे, तो वह बेहद अशुभ होता है।
ऐसा माना जाता है कि किसी मकान की छत पर यदि उल्लू बैठ जाए तो उस घर पर कोई संकट आने वाला है।
किसी कार्य के आरम्भ में अथवा यात्रा में मोर की आवाज सुनाई दे तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
यदि आप कहीं जा रहें और आपने सूअर देख लिया तो यह शुभ होता है और जिस भी कार्य के लिए आप जा रहे हैं वह कार्य पूरा होगा।
यदि आप कहीं जा रहें हैं और उस समय आपको कोई टोक दे तो जिस कार्य हेतु जा रहें है, उसमें असफलता ही हाथ लगेगी।
कहते हैं कि कपड़ा पहनते वक्त या फिर जब आप घर से बाहर कहीं जा रहे हों उस वक्त यदि आपकी जेब से सिक्का नीचे गिर पड़े तो यह शुभ संकेत होता है। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह आपको धन मिलने का संकेत देती है।
कुछ पुराने लोग ऐसा भी कहते हैं कि यदि आप किसी को पैसे दे रहे हों और आपके हाथ से पैसा छूट जाए तो इसे भी शुभ संकेत ही समझें।
कहीं जाते वक्त आपका कपड़ा किसी दरवाजे या किसी पेड़-पौधे में फंस जाए तो इसे हमारे पूर्वज अशुभ मानते थे।
कुछ लोग दूध को भी शकुन-अपशकुन के साथ जोड़कर देखते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि घर का कोई सदस्य यदि घर से बाहर जा रहा हों तो उनके खाने में दूध की चीजें या फिर उनके नजर के सामने दूध रखना भी अपशकुन होता है।
यदि राह चलके कोई चिड़िया आपके सिर पर बीट कर दे तो इसे शुभ संकेत ही माना जाता है। इसके पीछे मान्यता यह है कि आपको जल्द ही आर्थिक फायदा मिलने वाला है।
आप किसी काम से घर से निकलने के लिए तैयार हों और सामने कोई कुत्ता आकर अचानक बेवजह खूब भौंकने लग जाए तो यह शुभ संकेत नहीं है।
यदि आप किसी खास प्रयोजन से घर से बाहर निकल रहे हों और घर के सामने आपको कुत्ता अपना शरीर खुजलाता नजर आ जाए तो समझें कि आपका वह खास काम बिगड़ भी सकता है।
कभी किसी यात्रा पर निकलने के दौरान यदि सामने कोई कुत्ता मुंह में हड्डी दबाए नजर आ जाए तो समझिए कि आपको उस यात्रा में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए पहले से ही सतर्क होकर चलें।
यदि आपको शाम के बाद या रात के समय कई कुत्तों के मिलकर रोने की आवाज सुनाई दे तो यह बहुत बड़ा अपशकुल माना गया है। माना जाता है कि यह किसी न किसी की होनेवाली मौत या सामूहिक विपत्ति की सूचना देता है हमें।
यदि कहीं पर बेवजह बहुत सारे कुत्ते इकट्ठे हो जाएं और जोर-जोर से भौंकनें लगें तो समझना चाहिए कि वहां रह रहे लोगों की आपस में जमकर लड़ाई-झगड़ा होने का संकेत है यह।
कुत्ता यदि खुद में मग्न बैठा हो, लेकिन आप पर नजर पड़ते ही चौंक जाए तो समझ लें कि आपके रास्ते में कुछ विघ्न पैदा होनेवाला है।
पालतू कुत्ता यदि बार-बार आपकी गाड़ी पर चढ़कर या गाड़ी की ओर मुड़कर भौंके तो यह एक अशुभ संकेत देता है। दुर्घटना आदि का संकेत देता है यह।
हमारी संस्कृति में अंधविश्वास को भी एक खास जगह दी गई है। ऐसा नहीं कि केवल गांव के लोग ही इन चीजों में यकीन रखते हैं, बल्कि कई बार शहर के और खूब पढ़े-लिखे लोग भी इन चीजों को मानने से इनकार नहीं करते। आपने कभी न कभी अपनों से जरूर सुना होगा कि बिल्ली ने रास्ता कट दिया, यह अशुभ है या फिर बिल्ली रो रही है तो यह भी अशुभ है। क्या आपने कभी कुत्तों के बारे में सुना है- ये प्रस्तुतिकरण आप के ऊपर थोपा नहीं जा रहा है - जो लोग नहीं मानते है -उनको कोई जरुरत नहीं कि वो माने -
कहते हैं घर से निकलते ही यदि आप बचना चाहकर भी वर्षा से भीग जाएं तो समझ लीजिए आपका आर्थिक संकट जल्द ही दूर होनेवाला है।
कहा जाता है कि अगर सुबह-सुबह जागते ही शंख, घंटा आदि का स्वर सुनाई दे तो अत्यंत शुभ होता है। इसी तरह वीणा का स्वर सुनाई दे तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है।
पूर्व दिशा की ओर मुख करके स्नान करना शुभ माना जाता है तथा अन्य दिशाओं की ओर मुख करके स्नान करना अशुभ होता है।
अगर आप संध्याकाल में यात्रा के लिए निकलें और बन्दर दिखायी पड़े तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी।इसी तरह दिन में कहीं जाते वक्त अगर बंदर दिखे तो यह शुभ प्रतीक है। कार्य में सफलता मिलेगी।
अगर आप कहीं जा रहे हैं और अचानक बिल्ली आपका रास्ता काट दे तो यह अशुभ होता है। ऐसे में यात्रा को टाल देना ही सही रहता है।
यदि आप भोजन कर रहे हैं और उसी समय कुत्ते का रोना सुनाई दे, तो वह बेहद अशुभ होता है।
ऐसा माना जाता है कि किसी मकान की छत पर यदि उल्लू बैठ जाए तो उस घर पर कोई संकट आने वाला है।
किसी कार्य के आरम्भ में अथवा यात्रा में मोर की आवाज सुनाई दे तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
यदि आप कहीं जा रहें और आपने सूअर देख लिया तो यह शुभ होता है और जिस भी कार्य के लिए आप जा रहे हैं वह कार्य पूरा होगा।
यदि आप कहीं जा रहें हैं और उस समय आपको कोई टोक दे तो जिस कार्य हेतु जा रहें है, उसमें असफलता ही हाथ लगेगी।
कहते हैं कि कपड़ा पहनते वक्त या फिर जब आप घर से बाहर कहीं जा रहे हों उस वक्त यदि आपकी जेब से सिक्का नीचे गिर पड़े तो यह शुभ संकेत होता है। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह आपको धन मिलने का संकेत देती है।
कुछ पुराने लोग ऐसा भी कहते हैं कि यदि आप किसी को पैसे दे रहे हों और आपके हाथ से पैसा छूट जाए तो इसे भी शुभ संकेत ही समझें।
कहीं जाते वक्त आपका कपड़ा किसी दरवाजे या किसी पेड़-पौधे में फंस जाए तो इसे हमारे पूर्वज अशुभ मानते थे।
कुछ लोग दूध को भी शकुन-अपशकुन के साथ जोड़कर देखते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि घर का कोई सदस्य यदि घर से बाहर जा रहा हों तो उनके खाने में दूध की चीजें या फिर उनके नजर के सामने दूध रखना भी अपशकुन होता है।
यदि राह चलके कोई चिड़िया आपके सिर पर बीट कर दे तो इसे शुभ संकेत ही माना जाता है। इसके पीछे मान्यता यह है कि आपको जल्द ही आर्थिक फायदा मिलने वाला है।
आप किसी काम से घर से निकलने के लिए तैयार हों और सामने कोई कुत्ता आकर अचानक बेवजह खूब भौंकने लग जाए तो यह शुभ संकेत नहीं है।
यदि आप किसी खास प्रयोजन से घर से बाहर निकल रहे हों और घर के सामने आपको कुत्ता अपना शरीर खुजलाता नजर आ जाए तो समझें कि आपका वह खास काम बिगड़ भी सकता है।
कभी किसी यात्रा पर निकलने के दौरान यदि सामने कोई कुत्ता मुंह में हड्डी दबाए नजर आ जाए तो समझिए कि आपको उस यात्रा में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए पहले से ही सतर्क होकर चलें।
यदि आपको शाम के बाद या रात के समय कई कुत्तों के मिलकर रोने की आवाज सुनाई दे तो यह बहुत बड़ा अपशकुल माना गया है। माना जाता है कि यह किसी न किसी की होनेवाली मौत या सामूहिक विपत्ति की सूचना देता है हमें।
यदि कहीं पर बेवजह बहुत सारे कुत्ते इकट्ठे हो जाएं और जोर-जोर से भौंकनें लगें तो समझना चाहिए कि वहां रह रहे लोगों की आपस में जमकर लड़ाई-झगड़ा होने का संकेत है यह।
कुत्ता यदि खुद में मग्न बैठा हो, लेकिन आप पर नजर पड़ते ही चौंक जाए तो समझ लें कि आपके रास्ते में कुछ विघ्न पैदा होनेवाला है।
पालतू कुत्ता यदि बार-बार आपकी गाड़ी पर चढ़कर या गाड़ी की ओर मुड़कर भौंके तो यह एक अशुभ संकेत देता है। दुर्घटना आदि का संकेत देता है यह।
No comments:
Post a Comment