Monday, September 28, 2015

मूलांक और आपका मोबाइल नंबर - Radix and your mobile number

स्मार्ट युग में स्मार्ट फोन का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है हर व्यक्ति की 

जरुरत बन गया है -एक बार इन्शान भूखा रह सकता है लेकिन मोबाइल 

गलती से गुम हो जाए या आप अपने घर पे भूल जाए -तो समझो किसी 

काम में मन नहीं लगता है -


लेकिन जब मोबाइल है तो आपका एक सिम-कार्ड भी होगा -कभी आपने सोचा है कि आप के सिम का नम्बर और आपके मूलांक में क्या गठबंधन का प्रभाव होता है -उचित मोबाइल के नंबर के और आपके मूलांक के चुनाव से आपकी उर्जा-शक्ति और संपर्क की अनुकूलता बढ़ जाती है -




जाने कि आपके जन्म तारीख के अनुसार आपका मूलांक और प्रभावशाली मोबाइल नम्बर :-


यदि आपका मूलांक एक है  :- 


जन्म तारीखः 1-10-19-28



इस मूलांक वाले मोबाइल नम्बर लेते समय ध्यान रक्खे कि उनके मोबाइल में 1 नंबर का प्रयोग कई बार आये या फिर अंत में 1 नंबर अवस्य ही आये तो आपके लिए ये लकी साबित होगा भूल कर भी आठ के योग का नम्बर प्रयोग न करे ये आपके मूलांक से मैच नहीं करता है -

रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-




मूलांक एक के लोगो के मोबाइल का रंग अगर लाल या धातु का रंग स्टील बॉडी, सिल्वर, गोल्डन या कॉपर है तो यह आपके लिए लाभकारी है। हो सके तो आप मोबाइल का कवर लाल रंग का रखें। मोबाइल के वॉलपेपर या screen saver में कोई हंसता या मुस्कुराता हुआ चेहरा रखें। लाल गुलाब, उगता हुआ सूरज और मुस्कुराते हुए बच्चे का चित्र आपके लिए अनुकूल है-


अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-




आप गंभीर व ऊर्जावान धुन या गीत,सेक्सोफोन, सितार आदि सेट कर सकते है जो आपके लिए लाभदायक है -






यदि आपका मूलांक दो है  :-




जन्म तारीखः 2-11-20-29

यदि आपका मूलांक दो है तो आपके घर और आफिस के नंबर में 2 अंक का कई बार आना आपके लिए शुभ रहेगा -यानि उस नंबर में 2 का अंक एक से अधिक बार आना चाहिए। नंबर का योग 2 आपके लिए शुभ है। ध्यान रखें कि नंबर के अंत में 2 नंबर जरूर हो।

रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-




मूलांक दो के लोगो का मोबाइल या टेलिफोन का रंग यदि सिल्वर हो तो यह लाभदायक रहेगा। मोबाइल का कवर पारदर्शी रखें। सक्रीन सेवर पर पूर्णिमा का चंद्रमा, सुंदर स्त्री या जलती हुई मोमबत्ती या दीपक का चित्र आपके फोन पर होने वाले संपर्कों को लाभकारी बनाएगा।



अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-




इस मूलांक के लोगो को मध्यम गति या तारों पर बजने वाला संगीत और पुराने मधुर गीत। गिटार, सारंगी आदि सेट करना चाहिए  -


यदि आपका मूलांक तीन है  :-


जन्म तारीखः 3-12-21-30


मूलांक तीन के लोगो को आपने  घर या ऑफिस के फोन का योग 1 या 3 रखना चाहिए और उसमें 3 अंक की पुनरावृत्ति (Recurrence)होनी चाहिए पर नंबर के अंत में 9, 99 या 999 आना शुभ रहेगा। मोबाइल के नंबर का योग 6 रखें और उसमें 6 और 9 अधिक से अधिक रखने का प्रयास करें। मोबाइल नंबर के आखिर में भी 9, 99 या 999 शुभ रहेगा। विशेष परिस्थितियों में मोबाइल नंबर का योग 9 भी अच्छा फल प्रदान कर सकता है। 2, 4 या 8 का योग हानिकारक हो सकता है।

रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-


मूलांक तीन वाले जातक के लिए मोबाइल का रंग पूर्ण या आंशिक रूप से गोल्डन, ऑरेंज या पीला हो तो अति शुभ है। मोबाइल का कवर गोल्डन या पीले रंग का इस्तेमाल करें। स्क्रीन सेवर और वॉलपेपर सूरजमुखी का फूल, उगता हुआ सूरज, ईश्वर या संत-महात्मा का चित्र इस्तेमाल करें। इससे आपके अच्छे संपर्क बनेंगे।

अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-


आप अपने मोबाइल में तेज गति, स्फूर्ति वाला संगीत और प्रेरणा देने वाला गीत। भक्ति गीत, तबला, ड्रम, धुंघरु या ढोल आदि सेट करे जो आपके लिए उपयुक्त और अनुकूल है -

यदि आपका मूलांक चार है  :-


जन्म तारीखः 4-13-22-31


आपको अपने घर या कार्यालय के नंबर का योग 4 रखना चाहिए। यदि उसमें 1 नंबर की पुनरावृत्ति हो रही हो तो बहुत अच्छा है। नंबर के अंत में 1 या 4 का आना सौभाग्यकारी रहेगा। मोबाइल के नंबर का योग या 4 रखना शुभकारी होगा। अगर इसमें 1 अंक की पुनरावृत्ति हो और आखिर में 1 या शून्य(0) आए तो यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।





रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-



मूलांक चार के जातक अपने मोबाइल का रंग ग्रे, सफ़ेद  या सिल्वर रख सकते है ये आपके लिए शुभ  है। मोबाइल का कवर हरे या नीले रंग का हो तो अति उत्तम रहेगा। वॉलपेपर और स्क्रीन सेवर में कोई धार्मिक चिन्ह जैसे स्वास्तिक, ऊं, 786 या किसी यंत्र की तस्वीर लगा सकते हैं। विशेष सफलता के लिए अपने गुरु, मार्गदर्शक, परम मित्र की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाएं। 





अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-



आप अपने मोबाइल में पियानो या तरंगों वाला धीमा संगीत व मधुर, शांत, धीमा गीत। वायलिन, बांसुरी आदि सेट करे-

यदि आपका मूलांक पांच है  :-


जन्म तारीखः 5-14-23

मूलांक पांच वाले जातक को अपने घर और कार्यालय के नंबर का योग 5 रखने का प्रयास करना चाहिए। यदि इसमें 1 नंबर की पुनरावृत्ति हो और इसके अंत में 5, 55, 555 या 15 हो तो यह बहुत शुभकारी होगा। आपके मोबाइल नंबर का योग अगर 1 हो तो यह भाग्य जगाने में सहायक होगा। इसमें 5 अंक की पुनरावृत्ति और अंत में 1, 11, 111 या 15 आपके लिए सफलता प्रदायक सिद्ध होगा। 2 का अंक हानिकारक हो सकता है।


रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-


इस मूलांक के जातक के मोबाइल का रंग क्रीम और पीला छोड़कर कोई भी हो उत्तम होगा। पर, मोबाइल का कवर हरा या लाल शुभ है। वॉलपेपर और स्क्रीन सेवर पर फलों, पेड़-पौधे, जंगल के दृश्य का हरे रंग का कोई शुभ चिन्ह सौभाग्य-कारी है।


अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-


मूलांक पांच के जातक धीमी और मध्यम गति पर ऊर्जावान संगीत व अर्थपूर्ण गीत। बांसुरी, तबला, सितार आदि सेट करे-

यदि आपका मूलांक छ: है  :-


जन्म तारीखः 6-15-24


आपके घर, ऑफिस और मोबाइल के नंबर्स का योग 6 हो तो यह अति शुभ है। इसमें 9 नंबर की पुनरावृत्ति आपको सफल बनाएगी। इसका अंत 1 या 9 से होना चाहिए। अंत में 9 अंक की पुनरावृत्ति शुभ रहेगी जैसे 99, 999, 9999।


रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-


मूलांक छ के जातको के वॉलपेपर या स्क्रीन सेवर पर आपके परिजन, प्रिय मित्र, माता-पिता, सुंदर स्त्री और बच्चों का चित्र आपको सफलता प्रदान करेगा। आपके मोबाइल नंबर का रंग सफेद और सिल्वर सौभाग्यकारक है। सिल्वर या पारदर्शी मोबाइल कवर उत्तम है।


अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-


मुलांक छ के जातको को मिला-जुला  संगीत, मधुर नए-पुराने गीत, गिटार आदि सेट करना चाहिए-




यदि आपका मूलांक सात है  :-


जन्म तारीखः 7-16-25


आपके घर और कार्यालय के फोन नंबर्स का योग 7 श्रेष्ठ है। इसमें 2 नंबर की अधिक पुनरावृत्ति आपको सौभाग्य प्रदान करेगी। इसके अंत में 7 अंक की पुनरावृत्ति जैसे 77, 777, 7777 आपके सौभाग्य का द्वार खोल सकती है। आपके मोबाइल नंबर का योग 2, 7 या 9 उत्तम है। नंबर में 7 नंबर की पुनरावृत्ति शुभकारक है। अंत में 7 या 9 नंबर की पुनरावृत्ति कल्याणकारी रहेगी। जैसे 77, 777, 7777 या 99, 999, 9999।


रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-


इस मूलांक के लोगो को अपने मोबाइल पर वॉलपेपर या स्क्रीन सेवर पर सफेद पक्षियों, सुंदर स्त्रियों और सफेद स्वास्तिक का चित्र शुभ संकेत रहेगा। मोबाइल का रंग हरा छोड़कर सभी रंग शुभ हैं। क्रीम, सिल्वर रंग विशेष रूप से उत्तम फल प्रदान करेंगे। मोबाइल का कवर पारदर्शी रखें।


अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-


मूलांक सात के लोगो को थिरकने वाले गीत, पुराने गीत, बांसुरी की धुन, सेक्सोफोनआदि सेट करना चाहिए-




यदि आपका मूलांक आठ है  :-


जन्म तारीखः 8-17-26


आपके घर और कार्यलाय के नंबर का योग 8 शुभ है। इसमें 8 अंक की पुनरावृत्ति उत्तम रहेगी। नंबर के अंत में 5 का अंक अच्छा रहेगा। आपके मोबाइल नंबर का योग 6 आपको सफलता प्रदान करेगा। इसमें 6 अंक की आवृत्ति अधिक होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मोबाइल नंबर के अंत में 0 या 6 अंक शुभ है।


रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-


इस मूलांक के लोगो के मोबाइल का रंग काला, ग्रे या भूरा श्रेष्ठ है। कवर का रंग भी यदि सिल्वर, काला, ग्रे या भूरा हो तो बेहतर रहेगा। वॉलपेपर और स्क्रीन सेवर पर शुभ धार्मिक चिन्ह, अपने इष्टदेव या गुरु का चित्र लगाना सौभाग्यकारी होगा।


अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-



इस मूलांक के लोगो को आध्यात्मिक व धार्मिक गीत, शांत, धीमा व सुरीला संगीत, बांसुरी की धुन, बीन या संतूर आदि सेट करना उत्तम फलदायक है -

यदि आपका मूलांक नौ है :-


जन्म तारीखः 9-18-27


आपके घर व कार्यालय के फोन नंबर का योग 9 या 3 या  6 होना चाहिए। नंबर में 3 की पुनरावृत्ति होनी चाहिए और अंत में 9, 99, 999, 9999 वाला नंबर लेने का प्रयास करना चाहिए, सौभाग्यकारी रहेगा। मोबाइल के नंबरों का योग 9 या 6 शुभ है। मोबाइल नंबर के मध्य में 6 या 9 की पुनरावृत्ति शुभ है। जैसे 696969। नंबर 69 आपके भाग्य में वृद्धि करेगा।


रंग और वॉलपेपर(Paint and Wallpaper):-


इस मूलांक के लोगो के मोबाइल का रंग यथासंभव लाल, मरून, कॉपर, गोल्डन रखने का प्रयास करना चाहिए। मोबाइल कवर कॉपर, गोल्डन या क्रीम रंग का रखना शुभ है। वॉलपेपर पर प्रसिद्ध इमारतें जैसे ताजमहल और पूर्ण चंद्रमा का चित्र, प्राचीन धरोहरें, राजसी कलाकृतियां, पानी पीते हुए पक्षियों का चित्र तथा मशीनों के चित्र शुभकारी हैं।

अनुकूल रिंग टोन(Friendly ring tone):-


इस मूलांक के लोग अधिक जोश व ऊर्जावाले गीत, रिदम व थाप वाला संगीत। ढोल, नगाड़ा, ड्रम, तबला आदि मोबाइल में सेट करे -

उपचार और प्रयोग-

No comments:

Post a Comment