Friday, February 27, 2015

ऊपरी हवाओं से बचाव के लिए अनुभूत प्रयोग -


इस संसार में कुछ नकारात्मक उर्जा या अतृप्त शक्तियां मौजूद है जो कभी-कभी अचानक ही कमजोर या कम इक्षा शक्ति वाले लोगो को प्रभावित कर सकती है और व्यक्ति परेशान हो सकता है इस तरह किसी भी प्रकार पीड़ित व्यक्ति ये प्रयोग करके लाभ ले .




लहसुन के तेल में हींग मिलाकर दो बूंद नाक में डालने, नीम के पत्ते, हींग, सरसों, बच व सांप की केंचुली की धूनी देने तथा रविवार को काले धतूरे की जड़ हाथ में बांधने से ऊपरी बाधा दूर होती है।

इसके अतिरिक्त गंगाजल में तुलसी के पत्ते व काली मिर्च पीसकर घर में छिड़कने, गायत्री मंत्र के (सुबह की अपेक्षा संध्या समय किया गया गायत्री मंत्र का जप अधिक लाभकारी होता है) जप, हनुमान जी की नियमित रूप से उपासना, राम रक्षा कवच या रामवचन कवच के पाठ से नजर दोष से शीघ्र मुक्ति मिलती है। साथ ही, पेरीडॉट, संग सुलेमानी, क्राइसो लाइट, कार्नेलियन जेट, साइट्रीन, क्राइसो प्रेज जैसे रत्न धारण करने से भी लाभ मिलता है।

उपचार और प्रयोग -http://www.upcharaurprayog.com

No comments:

Post a Comment