Thursday, March 12, 2015

क्या है दर्द से निजात पाने का एक सरल उपाय......!

* हमारे बहुत से आदरणीय वृद्धजनों को हाथ, पैर,घुटने एवं अन्‍य प्रकार के दर्द रहता है। और दु:ख तो तब और बढ़ जाता है जब कोई सेवा करने वाला न हो।

* तो हम आपको दर्द से निजात पाने का एक सरल उपाय हम आपको बताते हैं। इस नुस्‍खे का उपयोग कर आप अवश्‍य दर्द से कुछ हद तक तथा शनै: शनै: बहुत हद तक छुटकारा प्राप्‍त कर सकते हैं।




दर्द में ये तेल घरपर बनाकर लगाएं और देखें कमाल:-
==================================

* अगर आप जोड़ो के दर्द,पसलियों के दर्द या ठंड में किसी अन्य तरह के दर्द से परेशान हैं तो अजवाइन से बेहतर कोई औषधि नहीं है। अजवाइन को आयुर्वेद में कई बीमारियों की एक दवा माना गया है। अजवाइन गैस व कफ के रोगों को दूर करनेवाली है, दर्द, वायुगोला आदि रोगों का नाश करती है।

* आचार्य चरक के अनुसार अजवाइन दर्द को मिटाने वाली व भूख बढ़ाने वाली है।

* आचार्य सुश्रुत ने अजवाइन को दर्द निवारक व पाचक माना है। प्रसूता स्त्री के शरीर पर अजवाइन का चूर्ण मलने से प्रसव के कारण हुई शारीरिक पीड़ा दूर हो जाती है।

* कैसा भी जोड़ो का दर्द हो अगर उस पर अजवाइन का तेल बनाकर लगाया जाए तो दर्द में बहुत जल्दी राहत मिलती है।

आप इसे केसे बनाये :-
=============

सामग्री:-
=====

अजवाइन का तेल- 10 ग्राम

पिपरमेंट- 10 ग्राम

 कपूर-20 ग्राम

* सभी चीजे आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का सामान बेचने वाले पंसारी से मिल जायेगी .

विधि:-
====

* अब आप इन तीनों चीजों को मिलाकर एक बोतल में भर दें। कुछ देर में सब एक में घुल मिल  जाएगा तथा छ: घण्‍टे बाद प्रयोग में लावें। बीच-बीच में बोतल को हिला दें।

* दर्द या कमरदर्द या पसलीदर्द, सिरदर्द आदि में तुरंत लाभ पहुंचाने वाली औषधि है। इसकी कुछ बूंदे मलिए, दर्द छूमंतर हो जाएगा। अजवाइन के तेल की मालिश करने से जोड़ों का दर्द जकडऩ तथा शरीर के अन्य भागों पर भी मलने से दर्द में राहत मिलती है।
उपचार स्वास्थ और प्रयोग -http://upchaaraurpryog120.blogspot.in

No comments:

Post a Comment