Thursday, March 19, 2015

आप कितनी बार पलक झपकाते है - How often do you the blink

जी हाँ फेस रिडिंग एक बहुत दिलचस्प विषय है। हर व्यक्ति चाहता है कि वह किसी भी व्यक्ति को देखते ही उसका स्वभाव जान ले ताकि वह अपनी जिंदगी में कभी किसी से धोखा ना खाए-




लेकिन ज्योतिष के अनुसार यदि कोई व्यक्ति फेस रिडिंग करना सीख जाए तो वह आसानी से किसी भी व्यक्ति का स्वभाव जान सकता है। फेस रिडिंग में चेहरे के आकार से लेकर पलकों की झपकन तक सब कुछ नोटिस किया जाता है। इसलिए आई ब्रो भी किसी व्यक्ति के स्वभाव की कई सारी विशेषताओं की ओर इशारा करती है-

पच्चीस सेकंड में पलकें झपकाने वाले अपने आप एक अजीब सा आकर्षण लिए होते हैं इनमे सम्मोहित करने की क्षमता होती हैं।

बीस सेकंड में पलकें झपकाने वाले स्थिरबुद्धि वाले और प्रभावशाली होते हैं।

पन्द्रह सेकंड में पलकें झपकाने वाले तेजी से निर्णय लेने वाले और चतुर होते हैं।

दस सेकंड में पलकों को झपकाने वाले दूसरों पर आश्रित रहते हैं ये अपना काम दूसरों से करवाकर अधिक खुशी महसुस करते हैं।

पांच सेकंड में पलकें झपकाने वाले अपने जीवन से परेशान वैभव व समृद्धि हीन होते हैं।

आम तौर पर फेस रीडिंग से किसी के कैरेक्टर और नेचर के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। इसमें आई ब्रो का भी महत्वपूर्ण स्थान है। आई ब्रो से किसी के बारे में जानने के लिए उसकी शुरुआत, अंत, लंबाई, गोलाई, मोटाई की बहुत ध्यान से स्टडी करना चाहिए।

कुछ युवाओं की आई ब्रो टेढ़ी-मेढ़ी, मोटे गुच्छेदार बालों वाली होती हैं। ये अक्सर रहन-सहन के प्रति लापरवाह एवं रौबदार व्यक्तित्व वाले होते हैं। ये अपनी फीलिंग्स तुरंत रिएक्ट कर देते हैं। इस प्रकार की भौंहें प्रबल दिमागी ताकत वाले युवा की होती हैं।

दोनों आई ब्रो आपस में मिली हों तो ऐसे व्यक्ति पर संदेह रखना चाहिए। अपने काम को निकलवाने के लिए वे कोई भी रास्ता अपना सकते हैं। कुछ बुराइयाँ भी इनमें छिपी रहती हैं, जो मौका पड़ने पर ही हमें मालूम पड़ती हैं।

दोनों आई ब्रो के बीच यदि ज्यादा जगह हो अथवा अलग-अलग हो तो ऐसे व्यक्ति सच्चरित्र, स्पष्टवादी, नेक दिल के होते हैं। उनका जीवन काँच की तरह ट्रांसपरेंट होता है।

मोटी आई ब्रो हों और वे भी एक सीध में तो व्यक्ति बुद्धिमान, अपने कार्य में कुशल एवं हिसाब-किताब में प्रवीण होता है।

मधुरता, सरलता, कलाप्रियता की प्रवृत्ति तलवार की तरह घूमी हुई आई ब्रो के मालिक की होती है। यदि इस प्रकार की आई ब्रो आँखों से दूर हों तो इनमें मानसिक दुर्बलता एवं कमजोरी के गुण विद्यमान होते हैं। कई बार अपनी अल्पबुद्धि के कारण मजाक के शिकार भी बन जाते हैं।

यदि भौंहें पतली होकर टेढ़ी-मेढ़ी हों तो व्यक्ति कुटिल और लड़ाकू होता है।

अगर भौंहों के बाल छोटे हों तो समझना चाहिए कि उस व्यक्ति में दूसरों को देखकर बहुत कुछ सीखने की क्षमता मौजूद है-

उपचार और प्रयोग -

No comments:

Post a Comment