
* हम लाये है आपके लिए एक पेट दर्द और गैस का इलाज जिसे आप घर पे बना कर रख सकते है और जरुरत पड़ने पे प्रयोग करे .
सामग्री :-
=====
हींग - 10 ग्राम
कालीमिर्च - 10 ग्राम
अजवाइन - 10 ग्राम
छोटी हरड़- 10 ग्राम
शुद्ध सज्जीखार- 10 ग्राम
सेंधा नमक- 10 ग्राम
इन सभी चीजो को बारीक कूट-पीस ले फिर एक महीन कपडे से छान कर कांच की शीशी में सुरक्षित रख ले
मात्रा व सेवन विधि :-
============
* एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करें| जब पेट में गैस बढ़े तो भी सेवन करें|
लाभ :-
===
* यह चूर्ण वायु तथा वात के छोटे-मोटे रोगों को दूर करता है| इसके सेवन से पेट की अग्नि ठीक होती है| अपान वायु बाहर निकल जाती है और कब्ज दूर होता है| यह बच्चों के लिए भी उपयोगी है|
उपचार स्वास्थ्य और प्रयोग-
No comments:
Post a Comment