लडकियों या महिलाओं के लिए बहुत सी महत्व-पूर्ण है पैंटी-लाइनर -आइये जाने इसके क्या फायदे है और क्या-क्या इस्तेमाल है -
ये भी सेनेटरी पैड की तरह ही होता है बस ये पैड की तुलना में पतला होता है और पैड की तुलना में इसकी सोखने(ABSORB ) की छमता कम होती है फिर भी ये काफी काम का है इसके पैकेट भी सस्ते होते है तथा आसानी से आपको कास्मेटिक या केमिस्ट से उपलब्ध हो जायेगे -
जीवन के कुछ येसे भी पल आ जाते है जब आप अपने यूरीन ब्लैडर (Urine Bleder ) पे काबू नहीं कर पाती है और अचानक ही मूत्र-प्रवाह हो जाता है तब ये पैंटी लाइनर आपको उन बूंदों का येहसास नहीं होने देता है -कभी -कभी तेज हंसने से या जागिंग करने से भी मूत्रप्रवाह(Urine flow ) होता है -तब भी ये आपका दोस्त बन जाता है और आपको महसूस नहीं होने देता है कि कुछ गीला है -
अगर आपके पर्स में पैंटी-लाइनर है तो आप को कोई नहीं टेंसन है कभी-कभी बिना टाइम के आ जाने वाले मासिक धर्म (Menstrual ) से आपकी सुरक्षा के लिए तुरंत हाजिर है और आप इसका इस्तेमाल काम चलाऊ रूप में कर सकती है -
पीरियड्स के दौरान पैंटी लाइनर एक सेनेटरी पैड के मुक़ाबले बेहतर भी है- ये पतला भी और इस्तेमाल में भी आसान होता है -
किसी होटल या रेस्टोरेंट के बाथरूम में टॉयलेट पेपर ख़त्म हो गया है तो भी घबराने की बात नहीं पैंटी लाइनर का इस्तेमाल वहाँ भी किया जा सकता है-कार में या थिएटर में इंटिमेट (Intimate )हो भी गयीं हो तो आपको यह सोचना नहीं पड़ेगा कि अरे कुछ गीला हो गया है- दिखेगा या लोगों को कहीं पता ना चल जाए- अब रोमांस के बीच गीलापन नहीं आ पायेगा -
गुप्तांग जितने सूखे और ताज़ा रहते हैं उतनी ही आपकी सेहत ठीक रहती है- इसलिए पर्सनल हाईजीन का अच्छे से ध्यान रखें-वजाइनल डिस्चार्ज से हो रहे गीलेपन से सारा दिन बचा के रखता है आपको पैंटी लाइनर- अंडरवियर सूखा रहता है और आप बिना किसी असुविधा के दिन भर काम कर सकती हैं-और अब आप खुल के हंस सकती है क्युकि सुरक्षा के लिए है न - "पैंटी लाइनर "
उपचार और प्रयोग-
उपचार और प्रयोग-
No comments:
Post a Comment