हर युवा कपल की एक ही इक्षा प्रबल होती है कि उसकी सेक्स लाइफ सबसे खुशगवार हो और उसकी पत्नी हमेशा उससे संतुस्ट रहे तो इसके लिए किसी मेडिकल स्टोर पे चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही किसी डॉक्टर से -
आप घर में बनाए ये आपकी लाइफ में चार-चाँद लगा देगी और नुकसान दायक भी नहीं -न ही इसका कोई साइड इफेक्ट है -
बस आप अदरक ,शहद और अंडा ले आये -आपको पता है कि अदरक एक शक्तिशाली कामोद्दीपक है -जो शीघ्र-पतन और नपुंसकता को भी ठीक करने में आपकी विशेष मदद करता है -
शहद और अंडा आपको प्रोटीन और उर्जा प्रदान करता है और आप अपनी जीवन-संगिनी या लाइफ पार्टनर को आसानी से खुश रख सकते है -
आधा चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद तथा एक अंडा -बस ये ले आये इन सभी चीजो को मिलाये ये भरपूर स्टेमिना देगा और सेक्स लाइफ में आपकी परफार्मेन्स को बढ़ा देगा -
अंडे को आधा उबाले और उसके अंदर के भाग को निकाले अब इसमें आधा चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद को अच्छी तरह मिक्स करे -बस इसका सेवन एक घंटे पहले करे -बेड पे जाने से पहले -
ये प्रयोग लगातार एक माह सेवन करने से आपके अंदर की उत्तेजना और नपुंसकता लगभग समाप्त हो जाती है - बीच में कुछ दिन बंद करके पुनः शुरू कर सकते है -
No comments:
Post a Comment