नजर कैसे लगती है?
नजर कौन लगाता है?
और नजर को कैसे दूर किया जा सकता है?
यह ऐसे सवाल हैं जो 21वीं सदी में भले ही अंधविश्वास की तरह लगते हों पर यह सदियों से आजमाएं जा रहे हैं।
अमूमन देखा गया है कि जब छोटे बच्चें बहुत देर तक रो रहे होते हैं तो उनकी मां उनको चुप करने के लिए काफी जतन और प्रयत्न करती हैं। ऐसे में किसी बुजुर्ग महिला अगर घर में हैं तो वह यही समझाइश देती है कि क्यों न बच्चे की नजर उतार ली जाए?
अब सवाल यह है कि नजर उतारते कैसे हैं?
* इसके लिए कई विधियां प्रचलित हैं पर यहां कुछ ऐसे उपाय दिए जा रहे हैं जो सदियों से घरेलू नुस्खों में शामिल किए हुए हैं।
हालांकि आधुनिक युग में यह इतने कारगर नहीं है फिर भी लोग मन को समझाइश देते हुए इन प्रचीन उपायों को आजमाते हैं।
* लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टी के एक छोटे बर्तन में जलाएं। फिर उसकी धूप नजर लगे बच्चे को दें। किसी प्रकार की नजर हो ठीक हो जाएगी।
* शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर प्रेमपूर्वक हनुमान जी की आराधना कर उनके कंधे पर से सिंदूर लाकर नजर लगे हुए व्यक्ति के माथे पर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव कम होता है।
* नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है।
* कई बार हम देखते हैं, भोजन में नजर लग जाती है। तब तैयार भोजन में से थोड़ा-थोड़ा एक पत्ते पर लेकर उस पर गुलाब छिड़ककर रास्ते में रख दे। फिर बाद में सभी खाना खाएं। नजर उतर जाएगी।
* नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर खिलाए। नजर लगा हुआ व्यक्ति इष्ट देव का नाम लेकर पान खाए। बुरी नजर का प्रभाव दूर हो जाएगा।
* खाने के समय भी किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है। ऐसे समय इमली की तीन छोटी डालियों को लेकर आग में जलाकर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर से सात बार घुमाकर पानी में बुझा देते हैं और उस पानी को रोगी को पिलाने से नजर दोष दूर होता है।
उपचार स्वास्थ्य और प्रयोग
No comments:
Post a Comment