Thursday, April 30, 2015

जलने, मोच व चोट


जलने, मोच व चोट लगने का उपचार


हमारे पूरे जीवन में अनेकों बार दुर्घटना वश, हम मोच आने, जलने व चोट लगने जैसी घटनाओं के शिकार होते हैं। ऐसी घटनाओं से हम भयंकर पीड़ा का सामना करते हैं। जलन, दर्द और संक्रमण से हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। यदि तुरंत उपचार शुरू न किया जाए तो गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। इसलिए आपकी मुश्किलों को आसान करने के लिए मैं आपको कुछ उपचार बता रही हूं। पर आप इन्‍हें अजमाने से पहले किसी रजिस्‍टर्ड वैध अथवा चिकित्‍सक से सलाह जरूर ले लें।


मोच व चोट लगने पर क्‍या करें...?


१ * चोट के घाव पर तुलसी के पत्‍तों को पीसकर लगाने से भी घाव भर जाते हैं।

२ * गूलर के पत्‍तों को पीसकर घाव पर लगाने से भी घाव आसानी से भर जाता है।

३ * मोच आने पर सरसों का तेल लगा कर, हल्‍दी का पाउडर छिड़कें और तौलिए से ढंक दें। फिर एक कपड़े में नमक की पोटली बांधे और इसे तवे पर गर्म करके तौलिए से गर्माहट सहन करने लायक सिंकाई करें।

४ * त्‍वचा या घाव से खून बह रहा हो, तो उस स्‍थान पर फिटकरी पीस कर बुरक दें। इससे खून का बहना रूक जाएगा।

५ * यदि सब्‍जी काटते वक्‍त चाकू से उंगली या हाथ कट गया हो और खून बह रहा हो, तो आप मिटटी के तेल में कपड़ा भिगोकर उंगली पर बांध दें। खून का बहना रूक जाएगा और दो तीन दिन में घाव भी भर जाएगा।


आग से जलने पर क्‍या करें...?


१ * बेर की कोमल कोमल पत्तियों को दही के साथ पीस कर लगाने से जलने के निशान दूर हो जाते हैं।

२ * केले का गूदा जले हुए स्‍थान पर लगाने से जलन दूर हो जाती है।

३ * बरगद के कोमल पत्‍तों को गाय के घी में पीसकर लगाने से बहुत आराम मिलता है।

४ * इमली की लकड़ी को जलाकर उसकी राख नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से जख्‍म ठीक हो जाते हैं।

५ * मेंहदी के पत्‍तों को पानी या सरसों के तेल के साथ पीसकर जले हुए स्‍थान पर लगाने से बहुत लाभ होता है।

६ * दही में पिसा हुआ चूना मिलाकर लगाने से जलन शांत हो जाती है।

७ * तारपीन का तेल और कपूर बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से फौरन आराम मिलता है।

८ * नमक का गाढ़ा घोल जले हुए स्‍थान पर लगाने से छाले नहीं पड़ते हैं।

९ * जले हुए स्‍थान पर शहद का लेप करने से भी लाभ होता है।

१० * अनार की पत्तियों को पीसकर जले हुए स्‍थान पर लगाने से जलन शांत हो जाती है।

११ * चौलाई के पत्‍तों के साथ घांस पीस कर जले हुए स्‍थान पर लगाएं, बहुत लाभ होगा।

१२ * आलू पीसकर उसकी लुगदी बना लें और फिर प्रभावित स्‍थान पर लगाएं। लाभ होगा।

१३ * करेले के रस को रूई की सहायता से जले हुए स्‍थान पर लगाएं। आराम मिलेगा।

१४ * नारियल के पानी को अलसी के तेल के साथ पकाकर लगाने से भी आराम मिलता है।

१५ * शहद के साथ लौंग पीस कर लगाने से ज़ख्‍म ठीक हो जाता है।

१६ * पीपल की छाल का बारीक पाउडर बनाकर रख लें। फिर जलने पर इसे लगाने से घाव में आराम मिलता है।


(समाप्‍त)

No comments:

Post a Comment