Monday, April 6, 2015

क्या आप घर में चूहों से परेशान हैं....?


* पुदिना के फूल या जिसे पिपरमिंट या पिपरमिंट क्रिस्टल कहा जाता है, एक-एक ग्राम कुचलकर हर दरवाजों के किनारे या घर में चूहों के प्रवेश करने के स्थान पर रख दें, ऐसा २-३ दिन करें, चूहों का आना बंद हो जाएगा।

* अगर बाद में कभी चूहों की हरकत फिर समझ आए तो इसी प्रक्रिया को दोहरा दें..

No comments:

Post a Comment