Friday, April 24, 2015

क्या आप मच्छर भगाने के लिए अक्सर घर मे अलग- अलग दवाएं इस्तेमाल करते हैं......!


* आप कोई कोई क्वाइल के रूप मे और कोई छोटी टिकिया के रूप मे तो कोई तो लिक्विड फॉर्म  मे होती हैं एक सस्ता और घर पे ही मच्छर भगाने के लिए खुद ही बना ले ये हमने पुरे एक माह तक आजमाया है और आज भी यही प्रयोग कर रहे है।



नीम का तेल + कपूर = (All Out) या मोर्टीन का बाप:-
=================================

* (All Out) की केमिकल वाली रीफिल खाली आपको आपके घर में मिल जायेगी या फिर अपने पडोसी से खाली रिफिल ले ले अब बाजार से आपको दो चीज लानी है एक तो नीम का तेल और कपूर।

* खाली रिफिल में आप नीम का तेल डाले और थोड़ा सा कपूर भी डाल  दे और रिफिल को मशीन में लगा दे पूरी रात मच्छर नही आयेगे।

* जब एक प्राकृतिक तरीके से मच्छरो से छुटकारा मिल जाए तो पेस्टीसाइड का जहर अपने जिंदगी मे क्यो घोल रहे है ।

* मच्छर भगाने वाली कवायल 100 सिगरेट  के बराबर नुकसान करता है तो सावधान रहिए मच्छर भगाने का सबसे सस्ता, टिकाउ, आसान और देसी तरीका है पैसे और स्वास्थ दोनों की बचत है।

एक प्रयोग और भी आजमाए :-
==================

आवश्यक सामग्री :-
===========

एक लैम्प (लालटेन) या स्प्रिट लैम्प

नीम का तेल

कपूर(Camphour)

मिटटी का तेल(Kerosene Oil)

नारियल का तेल(Coconut Oil)

कैसे बनाये :-
=======

नीम -केरोसीन लैम्प:-
============

* एक छोटी लैम्प में मिटटी के तेल में 30 बुँदे नीम के तेल की डालें, दो टिक्की कपूर को 20 ग्राम नारियल का तेल में पीस इसमें घोल लो इसे जलाने पर मच्छर भाग जाते है और जब तक वो लैम्प जलती रहती है मच्छर नहीं आते है आज ही लाये और खुद आजमाए।

दिया:-
===

* नारियल तेल में नीम के तेल को डाल कर उसका दिया जलाये इससे भी मच्छर नही आयेंगे.

नीबू का प्रयोग :-
=========

* कभी -कभी आप इस प्रकार की खुली जगह पे सोने को मजबूर होते है जब घर में लाईट नहीं आती है तो छत पे सोना होता है और गुड नाईट या आल आउट न लगा पाना आपकी मज़बूरी है। और ये मच्छर महाशय आपको सोने नहीं देते है। फिर आप रात भर तालियाँ बजाते रहते है और सो नहीं पाते है.... !

* तो मित्रो एक साधारण सा उपाय है एक नीबू को बीच से आधा काट लो दोनों अलग -अलग टुकड़ों में 10-15 लौंग घुसा दीजिये, और साथ में रख लीजिये, मच्छर पास आने की हिम्मत भी नहीं करेंगे.

उपचार स्वास्थ्य  और प्रयोग -http://upchaaraurpryog120.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment