यदि दांतों में कीड़ा लगा हो तो
१ – प्याज के बीज चिलम में भर कर धूम्रपान करने से आराम मिलता है।
२ – प्याज़ बारीक काट कर तेल में मिलाकर एक कटोरे में भर कर आग पर रखें। फिर उस पर छेद वाली मटकी उल्टी रखें। मटकी के छेद में पाइप डालकर धुआं मुंह में लेने से दांतों की कीड़े मर जाते हैं।
३ – हींग को पानी में उबाल कर उस पानी में कुल्ला करने और दांत के खोखले भाग में हींग भरने से दांत के कीड़े मर जाते हैं।
४ – जायफल के तेल में भीगा रूई का फाहा दांत में रखने से दंतक्षय रूक जाता है और कीड़े मर जाते हैं।
No comments:
Post a Comment