खांसी से छुटकारा कैसे पाएं..?
खांसी कोई साधारण रोग नहीं है। यह साधारण लगता जरूर है। पर है नहीं। यदि हमें हल्की सी भी खांसी हो, तो हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए। हल्की फुल्की खांसी टीबी जैसे भयानक रोग में कब बदल जाती है। हमें पता ही नहीं चलता। वैसे खांसी के लिए ऐलोपैथी व होम्योपैथी आदि में सफल इलाज मौजूद हैं। साथ ही यदि खांसी की शुरूआत ही हुई है तो हम घरेलू नुस्खों को भी अजमाकर खांसी को दूर भगा सकते हैं।
१ – अनार की सूखी छाल आधा तोला बारीक कूटकर छान लें। फिर उसमें थोड़ा सा कपूर मिला लें। जब चूर्ण तैयार हो जाए तो दिन में २ बार पानी के साथ मिलाकर पीने से खतरनाक से खतरनाक खांसी भी दूर हो जाती है।
२ – एक से दो ग्राम मुलैठी का चूर्ण पांच से दस ग्राम तुलसी की पत्तियों के रस में मिलाकर शहद के साथ चाटने से खांसी में आराम मिलता है।
३ – हल्दी के टुकड़े को घी में सेंक कर रात को सोते समय मुंह में रखने से खांसी और कफ में फाएदा होता है।
४ – चार – पांच लौंग भूनकर तुलसी के पत्तों के साथ लेने से सभी प्रकार की खांसी में लाभ होता है।
५ – २ ग्राम काली मिर्च पाउडर और डेढ़ ग्राम मिश्री का चूर्ण मिलाकर दिन में तीन – चार बार १ – १ ग्राम शहद के साथ चाटने से बहुत फाएदा होता है।
No comments:
Post a Comment