Monday, January 5, 2015

आँखों के काले घेरे हटाये ....!

आंखों के नीचे काले घेरे Dark Circle होने पर सोते समय फेश वाश करने के बाद बादाम रोगन उंगली से 5 मिनट तक हल्के हल्के मलें । एक सप्ताह के‍ प्रयोग से ही त्वचा में निखार आ जाता है और आंखों के नीचे के काले घेरें भी खत्म होते हैं -






इसके अतिरिक्त खाने में हरी शब्जियों व दूध को सम्मिलित करें। रात को सोते समय चेहरे को जरूर वाश करें व पर्याप्त नींद लें।

No comments:

Post a Comment