जी हाँ अब चौंकने जैसी कोई बात नहीं है यदि आप विंडोज 7 या 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए और बचे क्युकी माइक्रोसॉफ्ट अब इन ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द ही बंद करने जा रही है -
कंपनी 31 अक्टूबर 2016 को विंडोज लाइफ साइकल फेक्ट शीट शो करने जा रही है। इसके बाद विंडोज 7 और विंडोज 8.1 प्री इंस्टॉल्ड कंप्यूटर और लेपटॉप बंद कर दिए जाएंगें। यानी आपके पास अब एक साल का समय है।
एक अक्टूबर 2016 से यूजर्स को सिर्फ विंडोज 10 ही उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी की तरफ से इसमें लाइसेंस एग्रीमेंट शुरू में इनस्टॉल किए जा रहे हैं। ऎसा करने के बाद जिन उपभोक्ताओं को विंडोज 7 पर काम करना अच्छा लगता था वो नए कंप्यूटर पर इसे नही चला पाएगें-
माइक्रोसॉफ्ट अपन नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 अगले साल जुलाई के अंत सभी डिवाइसेज के लिए देने जा रही है। इसके बाद कंपनी अपने यूजर्स को पॉप अप नोटिस की मदद से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्टॉल करने में सर्विस प्रदान करेगी-
माइक्रोसॉफ्ट की पॉलिसी रही है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम लाने के 2 साल के बाद वह पिछले वलो ऑपरेटिंग सिस्टम को डिस्कन्टिन्यू कर देती है। लेकिन विंडोज 8 के फ्लॉप होने और विंडोज 7 की पॉपुलरिटी को देखते हुए कंपनी ने इसे 2 साल और आगे बढ़ा दिया था -
पत्रिका -
No comments:
Post a Comment