जीवन में प्रत्येक व्यक्ति अपनी उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है परन्तु कई बार यह देखने में आता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है-परंतु उतना लाभ उसको नहीं मिलता- जिससे वह हमेशा दुखी रहता है-आज हम आपको इस लेख में बताने का प्रयास कर रहे है कि किस -किस राशि के लोग व्यापार कर रहे है उनको क्या सावधानियां करनी चाहिए तथा क्या उपाय और मन्त्र तथा क्या टोटके भी है थोडा सा प्रयास से आपका व्यापार उन्नति की तरफ बढे तो आपका पारिवारिक जीवन सुखी होता है और मानसिक शांति आती है-
लगन और विश्वाश के साथ कुछ मन्त्र और प्रयोग जो आपको करने में आसान लगे अपनाए यहाँ ये पूर्ण प्रभावी मन्त्र उन सभी के लिए दिया जा रहा है जो व्यापार में घोर निराशा में डूबे है करे और ईश्वर के आशीर्वाद से व्यापार में अत्यंत लाभ मिलेगा।लेकिन पहले हम जानते है राशियों के अनुसार आप क्या करे क्युकि अक्सर देखा गया है कि कई लोगों के मन में अपना खुद का बिजनेस करने और सफल उद्यमी बनने की तमन्ना होती है। लेकिन कई बार बेहतर रिसर्च और जमीनी स्तर पर सारी तैयारियां करने के बाद भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती-
इसके पीछे ज्योतिषीय कारण भी हो सकते हैं। क्योंकि हर राशि की अपनी एक अलग खासियत होती है जो व्यक्ति को बिजनेस की दुनिया में सफल बना सकती है। आप भी जाने -
मेष (Aries)-
मेष राशि के जातकों में जन्म से लीडरशिप क्वॉलिटी होती है और उन्हें किसी चीज का प्रभारी बनना अच्छा लगता है। हालांकि इनमें कूटनीतिक आचरण की कमी होती है। सफल व्यवसाय करने के लिए जरुरी है कि मेष राशिवाले लोगों और परिस्थितियों को चतुराई से हैंडल करना सीखें-
वृष (Tauras)-
मिथुन (Gemini)-
कर्क (Cancer)-
सिंह (Leo)-
कन्या (Virgo)-
तुला (Libra)-
वृश्चिक (Scorpio)-
धनु (Sagittarius)-
मकर (Capricorn)-
कुंभ (Aquarius)-
मीन (Pisces)-
मिथुन (Gemini)-
कर्क (Cancer)-
सिंह (Leo)-
कन्या (Virgo)-
तुला (Libra)-
वृश्चिक (Scorpio)-
धनु (Sagittarius)-
मकर (Capricorn)-
कुंभ (Aquarius)-
मीन (Pisces)-
वृष राशि वाले अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन अधिकतर समय यह लोग पुराने और रुढ़िवादी तरीकों पर ही ज्यादा भरोसा करते हैं। अपने व्यापार को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए जरुरी है कि वृष राशि के लोग नई तकनीक और नए दृष्टिकोण का इस्तेमाल करें-
इस राशिवालों की खासियत यह है कि यह लोग किसी को भी कोई भी काम करने के लिए आसानी से राजी कर सकते हैं। लेकिन कई बार जरुरत से ज्यादा बोलने की वजह से किसी रहस्य की बात को छिपाकर नहीं रख पाते। बिजनेस में सफल होने के लिए जरुरी है कि मिथुन राशिवाले सहनशील बनें और स्थिर रहना सीखें-
व्यापार-व्यवसाय के प्रति गहरी रुचि की वजह से कर्क राशिवाले अपने क्लायंट को खुश रखने जानते हैं। लेकिन कई बार गुजरते समय के साथ ये लापरवाह हो जाते हैं और बिजनेस में दिलचस्पी खो देते हैं। अपने व्यवसाय को ऊंचाईयों पर बनाए रखने के लिए जरुरी है कि कर्क राशिवाले व्यवसाय में अपनी लय और दिलचस्पी बरकरार रखें-
सिंह राशिवाले बेहतर नेता, संयोजक और प्रबंधक होते हैं। लेकिन कई बार अनिश्चितता या नुकसान होने पर यह जल्दी घबरा जाते हैं और खुद को परेशानी में डाल लेते हैं। व्यापार में सफल होने के लिए जरुरी है कि ये समय के साथ चलना सीखें। साथ ही दूसरों पर अपनी बात थोपने की बजाए उनके विचार और सुझावों को भी सुनना चाहिए-
कन्या राशिवाले पर्फेक्शनिस्ट होते हैं और घटिया काम उनसे बर्दाश्त नहीं होता। ये चाहते हैं कि लोग इनकी निपुणता और उत्कृष्टता की बराबरी करें। रुकावटें आने पर ये बड़ी जल्दी उदास हो जाते हैं। व्यवसाय में सफल होने के लिए जरुरी है कि कन्या राशिवाले अपनी भावनाओं और स्वभाव पर काबू रखें-
अपने कूटनीतिक आचरण और बेहतर संपर्कों की वजह से तुला राशिवाले बिना समय गंवाए अपने व्यवसाय के लिए क्लायंट और निवेशकों को तैयार कर लेते हैं। लेकिन उनकी हिचकिचाहट और उतावलापन कई बार दूसरों को हैरान कर देती है। सकारात्मक नजरिया और दृढ़ दृष्टिकोण के साथ तुला राशिवाले अपने व्यापार को ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं-
बिजनेस में सफल होने के लिए वृश्चिक राशिवाले कई बार लंबे समय तक बिना रुके प्रेशर में काम कर लेते हैं। वे अपने जुनून का कुछ इस तरह अनुसरण करते हैं कि दूसरे लोग कई बार उन्हें गलत समझ लेते हैं। व्यापार में सफल होने के लिए जरुरी है कि वृश्चिक राशि वाले लोगों और परिस्थितियों को चतुराई से हैंडल करना सीखें-
धनु राशिवाले किसी प्रोजेक्ट को शुरू तो पूरे उत्साह के साथ करते हैं लेकिन यदि उसका परिणाम आने में थोड़ा वक्त लगता है तो वो तुरंत ही पहले वाले को छोड़कर दूसरे प्रोजेक्ट में लग जाते हैं। कई बार इनका व्यवहार अविवेकी हो जाता है। यदि धनु राशिवाले व्यापार में सफल होना चाहते हैं तो उन्हें सीखना होगा कि किस तरह एक काम को खत्म करने के बाद ही दूसरे काम की ओर बढ़ें-
मकर राशिवाले व्यवसाय में चुपचाप, विचार और विमर्श और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते हैं। वो ऐसा पद या दर्जा हासिल करना पसंद करते हैं जहां उन्हें संचालन का ज्यादा से ज्यादा अधिकार मिल सके। उनके इस व्यवहार को कई बार उनके साथी ही गलत समझ लेते हैं। अपनी भावनाओं पर पूरा नियंत्रण ही मकर राशिवालों के लिए बिजनेस में सफल होने का मूल मंत्र है-
इस राशि के लोग कड़ी मेहनत करने वाले और बेहद उत्साही होते हैं जो अपने व्यवसाय को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं। कई बार दबाव और चिंता में ये लोग बेहद आक्रामक और असभ्य व्यवहार कर देते हैं। कुंभ राशिवालों के लिए बिजनेस में सफल होने के दो मूल मंत्र हैं। अपने गुस्से पर काबू पाना और तनाव से कैसें निपटें ये सीखना-
मीन राशि के जातक अक्सर जोश और मोह-माया से प्रभावित होते हैं। और अक्सर इनका व्यापार कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और मुनाफे से भरा होता है। लेकिन इस प्रक्रिया में ये लोग कई बार हकीकत से दूर हो जाते हैं। सफल बिजनेस के लिए जरुरी है कि मीन राशि वाले बेहतर प्लानिंग करें और हकीकत के धरातल पर रहें-
अब आप जाने कि व्यापार में मंदी है या उन्नति नहीं हो रही है या घाटा हो रहा है तो क्या करे इनको आप खुद कर सकते है-नीचे के लिंक पे क्लिक करे और पढ़े -
धूर्त-पाखंडी लोगो के चक्कर में पड़ कर और नुकसान न करे-
धूर्त-पाखंडी लोगो के चक्कर में पड़ कर और नुकसान न करे-
No comments:
Post a Comment