रिश्ते टूटते हैं तो तकलीफ तो होती है. शायद उस तकलीफ से उपजा क्रोध ही एक जर्मन दंपत्ति के बीच सामान के अजीबोगरीब बंटवारे की वजह बना 12 साल के दाम्पत्य बंधन के टूटने के बाद पति ने गृहस्थी का लगभग सारा सामान बीच में से आधा काटकर पत्नी को दे दिया. मामला तब प्रकाश में आया जब पति ने अपने हिस्से के आधे कटे हुए सामान को बेचने के लिए ebay पर लिस्ट किया इस कटे हुए सामान में कुर्सी, सोफा, टीवी, IPhone 5, लैपटॉप जैसी चीजों के साथ-साथ एक Opel कार भी शामिल है. अब ज़रा देखिये ये तस्वीरें-
इसके साथ-साथ पति ने youtube पर एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें वह सामान को काटते हुए दिख रहा है –https://youtu.be/ZHLg_9DGbSg
No comments:
Post a Comment