Tuesday, July 21, 2015

डबल सिम वाले फोन पे चलाये दो Whatsapp अकाउंट .?

* जी हाँ यदि डिलीट हो गए हो Whatsapp से मैसेज तो कैसे लाएं वापस,

* पढ़ें हुए मैसेज को कैसे करें इग्नोर करें या फिर बिना सिम के कैसे Whatsapp इस्तेमाल करें?

तो इन तमाम फीचर्स के बारे में जाने ...

* अब तक आप एक फोन से एक ही Whatsapp अकाउंट बना सकते थे लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की एक छोटी सी ट्रिक की मदद से एक हैंडसेट से दो अकाउंट बनाए जा सकते हैं. ऐसा करना बहुत ही आसान है.

* एक तरीके से आप भी अपने फोन में दो Whatsapp (व्हाट्सएप) अकाउंट बना सकते हैं. बस शर्त यह है कि आपका फोन ड्युअल सिम होना चाहिए. ऐसा करने के लिए एक ऐप मौजूद है जिसका नाम -SwitchMe है.

* इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर SwitchMe ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. इस ऐप के जरिए दो नबंरों पर दो Whatsapp (व्हाट्सएप) अकाउंट बना सकते है. SwitchMe ऐप से दो अकाउंट के साथ-साथ डेटा स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है.
उपचार स्वास्थ्य और प्रयोग-

No comments:

Post a Comment