Thursday, August 20, 2015

मार्ग-दर्शक है विक्रेता नहीं -

जी हाँ -आजकल फेसबुक पे भी एक आयुर्वेद और रत्नों का व्यापार चल निकला है -उन सभी लोगो को बताना चाहता हूँ आप सावधानी पूर्वक इस प्रकार के लोगो से संपर्क करे -


हमारे द्वारा न ही कोई whatsup ग्रुप चलाया जाता है न ही किसी प्रकार की दवाईयों का निर्माण किया जाता है इसलिए हमसे इसकी अपेक्षा न करे - हम अनुभव और जानकारी को आप तक शेयर करते है -


जानकारी जो  मुझे है उसका सभी का जवाब देने का प्रयास करते है लेकिन हमारी भी जीवन-चर्या है -इसलिए उम्र के कारण अस्वस्थ होना भी कभी कभी स्वाभाविक है -और हम मानते है कि  सभी को संतुस्ट नहीं कर सकते है -अगर हम हर व्यक्ति का जवाब इनबॉक्स में ही देते रहेगे तो आपके लिए अच्छी जानकारी उपलब्ध कराना हमारे लिए संभव न हो सकेगा -


जिन लोगो ने अपना नम्बर और whatsup नंबर दिया है वो बाद में आपसे दवा बनाके देने के नाम पर ठगी जेसी वारदात को अंजाम दे सकते है- दूसरी बात ये है  जो लोग ग्रुप चला रहे है और कापी पेस्ट कर रहे है -उन पर कोई अंकुश नहीं लग सकता है -लेकिन आप समझदार है सबसे पहले पोस्ट करने वाले की प्रोफाइल का अध्यन अवश्य करे- कुछ लोगो की प्रोफाइल में फोटो ही नदारत होती है-ये बात समझ ही नहीं आती -


ग्रुप में डाली गई पोस्ट का सवाल का जवाब देने में पोस्ट-कर्ता सक्षम है या नहीं इस पे भी गौर फरमाए-


जो पीड़ित व्यक्ति है अच्छा होगा समय निकाले और अपने समीप के किसी आयुर्वेद पंसारी से उन दवाओं को संग्रहित करके निर्मार्ण करे वही शुद्धता की गारंटी होगी -


ये जरुरी नहीं है कि दवा बना के भेजने वाला नुस्खे के अनुसार सभी सामग्री का समावेश किया है या नहीं-


स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे मेरी कामना है-

उपचार और प्रयोग-

No comments:

Post a Comment