यह अजीब सी बात है कि दिन भर खटने के बाद जब महिलाए रात में बिस्तर पर पहुंचती हैं तो आधे घंटे तक दर्द से कराहती रहती हैं
इसके कई कारण हैं :-
=============
युवावस्था में दो फुल्के खाकर काम चला लेना.?
जंक फ़ूड ज्यादा खाना.?
पानी कम पीना.?
अपनी छोटी छोटी बीमारियों को नज़रअंदाज करना.?
अनुचित मात्रा में कास्मेटिक्स प्रयोग करना.?
चलिए आज आप बहनों के लिए दर्द खत्म करने का एक सामान्य तरीका बता रहा हूँ..!
एक किलो मेथी दाने घी में भून लीजिए फिर पीस लीजिए अब इसमें 250 ग्राम बबूल का गोंद घी में भून कर और पीस कर मिला
दीजिए .
अब सुबह शाम 1-1 चम्मच यानी 5-5 ग्राम पानी से निगल लीजिए जब तक यह पूरी दवा खत्म होगी आप अपने आपको अधिक सुन्दर ताकतवर महसूस करेंगी.और दर्द का कहीं नामोनिशान नहीं रहेगा.
उपचार और प्रयोग-http://www.upcharaurprayog.com
No comments:
Post a Comment