Thursday, August 27, 2015

गालो का रंग भी बताता है - The color also tells cheeks

किसी भी व्यक्ति के गालो का रंग देख कर आप  उसका स्वभाव समझ सकते है -अब  कहेगे ये क्या बात हुई है -जी हाँ ये सच है -ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगो की बनावट किसी भी व्यक्ति का हाव-भाव उसकी आदत और उसका स्वभाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है -जिन भी ग्रह-नक्षत्रो का प्रभाव हमारे ऊपर सबसे अधिक होता है -उसी के अनुसार हमारे गुण-अवगुण होते है -






जिस भी व्यक्ति के गालो का रंग सफ़ेद रहता है वे अक्सर ही अस्वस्थ पाए जाते है किसी न किसी रोग से ग्रसित और त्रस्त ही रहते है -इस प्रकार  के लोगो में निराशा रहती है और आलसी भी हो  सकते है -अनिश्चिता की भावना प्रबल होती है -ये लोग हर कार्य अपने ही ढंग से करते रहते है -



जिन लोगो के गालो का रंग लाल है वो व्यक्ति थोड़े गुस्से वाले होते है -इनको छोटी-छोटी बातो में अक्सर क्रोध आ जाता है -लेकिन ये लोग साहसी-उत्तेजित-युद्ध-प्रिय भी होते है -ख़ास बात ये भी है कि ये किसी भी कार्य को बहुत ही अच्छी तरह पूर्ण भी करते है -क्युकि ये लोग संतुलित मानसिकता के होते है -किसी भी परिस्थिति में खुद को अच्छे से एडजस्ट भी कर  लेते है -हर कार्य करने की इनकी अपनी विशेष शेली होती है -इस प्रकार के लोग अपने जीवन में कई उपलब्धियां भी हासिल करते है -



ये तो मात्र एक उदाहरण है -किसी भी व्यक्ति के सम्बन्ध में सटीक बताने के लिए और उसके विषय में गहराई से अध्यन करने की आवश्यकता होती है - जब वह व्यक्ति आपके सामने हो -तो आपका विश्लेक्षण सटीक होगा -यदि आपने अध्यन किया है -

उपचार और प्रयोग-

No comments:

Post a Comment