कहते है कि अगर नजर लग जाए आपके फलते -फूलते व्यापार को तो बिक्री बंद हो जाती है क्युकि आज के समय में कोई भी किसी की तरक्की और आमदनी से खुश नहीं होता है और किसी के फलते फूलते व्यापार को सिर्फ इतना ही कह देना काफी होता है -अरे यार आपका धंधा तो बहुत बढ़िया चल रहा है -
आपने देखा होगा किसी फलते - फूलते हरे -भरे व्रक्ष पे भी बुरी नजर पड़ जाए तो सूखता चला जाता है इसलिए हमारे बुजुर्ग कहा करते थे तीन चीज छिपा के करनी उत्तम है एक धन को छिपा के रखना अगर आप धन किसी के सामने रखोगे तो भी बुरी नजर लग जाती है व्यापार कितना भी फल-फुल रहा हो समझदार लोग व्यापार में रोना रोते ही रहते है - खाना भी किसी के सामने खाने से नजर लग जाती है -और आपका पेट खराब हो जाता है इसकी भी एक पहचान है -अगर आपका पेट खराब है -और बदबूदार मल हो रहा है समझे नजर लगी है -तीसरा पत्नी के साथ काम-क्रीडा भी प्रतिबंधित है-सुंदरता पे भी नजर लग जाती है और महिलाओं की तबियत खाराब रहती है - खेर हम बात व्यापार की कर रहे है -
तो आप को निम्न-लिखित उपाय करना चाहिए और अपने व्यापार को बढ़ाये -
व्यापार बढ़ाने के लिए :-शाबर मन्त्र
======================
"भंवर वीर तू मेरा चेला, खोल दूकान कहा कर मेरा |
उठै जो डंडी बिकै जो माल, भंवर वीर , सोखे नहिं जाये ||"
ये शाबर मन्त्र दुकान बंधन हटाने और व्यापार वृद्धि के लिए लाभ दायक प्रयोग है.इसे नवरात्री में करें तो विशेष लाभ होगा.
अब अपने सामने काली उड़द या काली मिर्च के 1008 दाने रख लें. प्रतिदिन 1008 बार जाप करें.दूकान में कर सकें तो वहां करें न कर सकें नहीं तो घर पर करें. सामने गुग्गुल या धुप जलाकर रखें. पूर्णिमा के दिन अपनी दूकान पर जाएँ. साथ में वे दाने भी ले जाएँ. धुप या अगरबत्ती जलाकर 1008 बार मन्त्र पढ़ें. उन दानों को दूकान में बिखेर दें. कुछ दाने अपनी कुसी और तिजोरी के पास भी डालें. बचे दानों को काले कपडे की पोटली में बांधकर लटका दें.
अगर ये प्रयोग आप नवरात्रि से पहले करना चाहे तो रविवार को और मंगलवार को हफ्ते में दो बार भी प्रयोग करने से भी बंद व्यापार में लाभ मिलना शुरू हो जाता है -
गुरु कृपा से लाभ होगा.
उपचार स्वास्थ्य और प्रयोग-http://www.upcharaurprayog.com
No comments:
Post a Comment