Friday, August 14, 2015

डर जो युवाओं को मानसिक रूप से कमजोर बना रहा -

युवाओं में महिलाओं की अपेक्षा शारीरिक संबंधों के प्रति उनकी रुचि कहीं अधिक होती है |  और  इसमें कोई दो राय भी नहीं है कि प्रेम या विवाहित संबंधों में भी किसी पुरुष की दिलचस्पी शारीरिक संबंधों के प्रति ही ज्यादा रहती है.पुरुषों के विषय में ऐसा माना जाता है कि वह सेक्सुअली बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं - लेकिन क्या आप जानते हैं खुद को पर्फेक्ट समझने वाले पुरुष भी सेक्स से जुड़ी कुछ बातों को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं. कुछ बातें हैं जो उनके अंदर भी डर पैदा कर देती हैं कि कहीं ऐसा हो गया या ऐसा ना हुआ तो - अब वो बातें क्या हैं हम आपको बताते हैं-


अगर मैं अपने पार्टनर को संतुष्ट ना कर पाया तो ये पुरुषों में व्याप्त सबसे कॉमन या आम डर है कि कहीं उन्होंने अपनी पार्टनर को असंतुष्ट छोड़ दिया तो-

शारीरिक संबंधों के मामले में पुरुष खुद को पर्फेक्ट समझते हैं, लेकिन उन्हें अंदर ही अंदर यह बात सताती रहती है कि अगर वह अपने पार्टनर को चरम सुख दे पाने में असफल हुए तो वह एक अच्छे सेक्स पार्टनर नहीं रह जाएंगे. निश्चित तौर पर इस भावना का असर उनकी इगो पर पड़ता है-

समाधान:-
======

मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुषों को इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. वे जितना सोचेंगे उतना परेशान होंगे इसीलिए बिना किसी परेशानी के उन्हें बस अपने साथी को प्यार करना चाहिए-

 दूसरा एक कारण पर्फेक्ट सेक्स ना कर पाना ये सोचना भी है -  आप मानें या ना मानें लेकिन सेक्स में महारथ हासिल करने के लिए ज्यादातर पुरुष पोर्न फिल्मों की साइटों का सहारा लेते हैं. वह जो कुछ देखते हैं वही सब दोहराने की कोशिश करते हैं और अगर वो एक्ट वो ना कर पाए तो उन्हें कमतर होने का अहसास होता है-

समाधान:-
======

मनोचिकित्सकों का कहना है कि सेक्स के दौरान अकसर पुरुष अपनी तुलना पोर्न एक्टर से करते हैं लेकिन कभी कुछ चीजें भावनाओं और प्रेम से प्रेरित होकर भी सोचनी चाहिए-न कि पोर्न एक्टर बनने का प्रयास करे -क्युकि पोर्न फिल्मो में जो होता है वो ड्रग को लेकर बनाई गई फिल्मे है जो बिजनेस के लिए होती है आप अगर उनके बाद के जीवन को देखे तो अंतिम समय उनका दुर्भाग्य-पूर्ण होता है -आप उनको देख कर अपना जीवन खराब न करे-

एक तीसरा डर युवाओं में ये भी धारणा कर रहा है कि उसके सेक्स के बाद अगर वो उसे प्रेगनेन्ट नहीं कर सका तो उसका पार्टनर क्या सोचेगा -या वो पितृत्व ना ग्रहण कर पाया तो -समाज, परिवार और अपने पत्नी की नजरों में वह अक्षम साबित नहीं होना चाहते इसीलिए वह इस चिंता में भी रहते हैं-

समाधान:-
======


-विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी वजह से महिला गर्भधारण नहीं कर पा रही है तो कुछ टेस्ट करवाकर समस्या का समाधान पाया जा सकता है. इतना ही नहीं कभी-कभार गलत खानपान और जीवनशैली की वजह से भी स्पर्म प्रभावित होते हैं. डॉक्टरी सलाह द्वारा इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है-आपकी जादा मानसिक चिंता भी आपके स्पर्म को प्रभावित करती है इसलिए स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए -उत्तम आहार और उत्तम आयुर्वेद हर्बल यौगिक दवा का सहारा ले -एलोपेथी की घातक दवाये आपको छणिक लाभ दे सकती है लेकिन उसके साइड इफेक्ट बहुत है -

चौथा एक डर जो अंदर ही अंदर युवाओं को खाता है -उनको लगता है कि बचपन और युवा-वस्था में किया गया मस्टरबेशन(हस्त-मैथुन ) उनकी विवाह के बाद की लाइफ को प्रभावित करेगा जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है -अगर वर्तमान समय में उन्हें सेक्सुअल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो वह इसके लिए पूर्व में किए गए मस्टरबेशन को जिम्मेदार मानते हैं-

समाधान:-
======

विशेषज्ञों का कहना है कि मस्टरबेशन से पुरुष की सेक्स लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ता. इसीलिए मस्टरबेशन की चिंता छोड़ पुरुषों को अपनी सेक्सुअल लाइफ एंजॉय करनी चाहिए-बस इतना ध्यान रक्खे कि अधिकतम सीमा किसी भी चीज की अहितकारी है -

उपचार और प्रयोग-http://www.upcharaurprayog.com

No comments:

Post a Comment